
बच्चे की मौौत के बाद रोते हुए परिजन।
हापुड़ Hapur : अगर आप के साथ छोटो बच्चा है तो हमेशा उसका ध्यान रखें। छोटी सी लापरवाही घातक हो सकती है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के हापु ड़ में हुई है। यहां मां मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त थी, इसी दौरान एक डेढ़ साल का बच्चा पानी के टब में डूबकर मर गया। टब में पानी बच्चे को नहलाने के लिए उसकी मां ने रखे थे। बताया जा रहा है कि करीब पांच मिनट बाद जब मां को ध्यान तो उसके होश फाख्ता हो गए। मां ने देखा कि टब के पानी में उसका बच्चा औंधे मुंह गिरा हुआ था। परिजनों ने तत्काल बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना Hapur हापुड़ जिले के धौलाना कस्बे के मोहल्ला काजीवाड़ा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है जावेद की पत्नी दरकशा अपने डेढ़ साल के बेटे अयान को छत पर नहलाने ले गईं। उसने एक टब में पानी भरा और बच्चे को नहलने की तैयारी करने लगी। इसी दरम्यान दरकशा के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया और दरकशा मोबाइल फोन पर बात करने लगी और उसका ध्यान बच्चे की तरफ से हट गयात। इस बीच बच्चा खेलते-खेलते टब के पास पहुंच गया और उसमें मुंह के बल गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।
अगर आप के पास छोटो बच्चा है तो इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप के पास छोटा बच्चा है तो उसका विशेष ध्यान रखें।
- अगर आप बच्चे को नहलाने ले जा रहे हैं तो उसे नहला कर उसे कपड़े आदि तुरंत पहना दें।
- बच्चे को पानी से भरे किसी भी बाल्टी या टब के पास न जाने दें।
- यदि आप रसोई में हैं तो भी बच्चे को किचन में न जानें दें। यहां भी हादसा हो सकता है।