
प्रतिकात्मक फोटो
रोहतक । शादी के अभी 20 दिन भी नहीं हुए थे कि एक दुल्ह घर से 50 जहार रुपये और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गई। लुटेरी दुल्हन के इस अप्रत्याशित कमद में से आवक दुल्हा और ससुराली हाथ मलते रह गए और दुल्हन फरार हो गई।
शादी के 20 दिन बाद ही दुल्हन के भागने का यह मामला हरियाणा के रोहतक का बताया जा रहा है। बहरहाल अपने अस्तर पर दुल्हन की तलाश करने के बाद दुल्हे के घर वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। बताया जा रहा है कि यह दुल्हन सोनीपत की रहने वाली है और वह किसी युवक से फोन पर बात करती रहती थी। आसंका जताई जा रही है दुल्ह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
Tags: groom and in-laws kept shaking hands Hariyana News: 20 night bride ran away with money and jewelry