the jharokha news

Hariyana News : रुपये और गहने लेकर भागी 20 रात की दुल्हन, हाथ मलता रह गया दुल्हा और ससुराली

रुपये और गहने लेकर भागी 20 रात की दुल्हन, हाथ मलता रह गया दुल्हा और ससुराली

प्रतिकात्मक फोटो

रोहतक । शादी के अभी 20 दिन भी नहीं हुए थे कि एक दुल्ह घर से 50 जहार रुपये और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गई। लुटेरी दुल्हन के इस अप्रत्याशित कमद में से आवक दुल्हा और ससुराली हाथ मलते रह गए और दुल्हन फरार हो गई।

  पैगंबर मोहम्‍मद का कार्टून दिखाया तो शिक्षक का सर कर दिया कलम

शादी के 20 दिन बाद ही दुल्हन के भागने का यह मामला हरियाणा के रोहतक का बताया जा रहा है। बहरहाल अपने अस्तर पर दुल्हन की तलाश करने के बाद दुल्हे के घर वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। बताया जा रहा है कि यह दुल्हन सोनीपत की रहने वाली है और वह किसी युवक से फोन पर बात करती रहती थी। आसंका जताई जा रही है दुल्ह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।








Read Previous

UP New : भाजपा नेता को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कपड़े फाड़े, सीर भी फोड़ा, बड़ी मुश्किल से बची जान

Read Next

Ghazipur news: बरेसर पुलिस का गुडवर्क अबैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार