the jharokha news

बड़बोले मंत्री रमापति राम शास्त्री के सदबुद्धि के लिए हुआ हवन पुजन

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।।शुक्रवार को सिटी रेलवे परिसर के शिव मंदिर में सरकार के मंत्री रमापति राम शास्त्री के सदबुद्धि के लिए ब्राह्मण समाज ने हवन पुजन कर भगवान से प्रार्थना किया।इस मौके पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने कहा की एक तरफ भाजपा सरकार ब्राम्हणों को अपना बताती है।तो वहीं इनके मंत्री ब्राम्हणों को अपमानित करने पर लगे है।

दीपक उपाध्याय ने कहा की कैबिनेट मंत्री रमापति राम शास्त्री कुछ दिन पहले ही प्रेसवार्ता में ब्राम्हण समाज को गाली देते हुए अपमानित किया था।जिससे की प्रदेश के सारे ब्राम्हण मंत्री के इस कृत्य से नाराज है।वही शशांक उपाध्याय ने कहा की सरकार जहां ब्राम्हणों को लुभाने के लिए सम्मेलन कर रही है,तो वहीं इनके चहेते मंत्री. प्रेसवार्ता कर ब्राम्हण समाज को गाली दे अपमानित कर रहे है।

उन्होंने कहा की इस सरकार के मंत्री ब्राम्हण समाज को कुछ नहीं समझते जीसका मन करता है।वो ब्राम्हणों को अपमानित कर देता है।शशांक ने कहा की प्रदेश के मुखिया जब तक अपने बड़बोले मंत्री रमापति राम शास्त्री को बर्खास्त नही करते तब तक ब्राम्हण समाज अपने आप को अपमानित महसूस करता रहेगा।हवन में मौजूद सभी ने कहा की जब तक प्रदेश के बड़बोले कैबिनेट मंत्री रमापति राम शास्त्री माफी नहीं मागते व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इनको बर्खास्त नहीं करते है

तो आगामी विधानसभा चुनाव में सारे प्रबुद्ध सम्मेलन को फेल करते हुए भाजपा को मुहतोड़ जबाब देते हुए आपने अपमान का बदला अवश्य लेगा।क्यो की इस सरकार के कुछ बड़बोले मंत्री अवसर मिलते ही ब्राम्हण समाज को अपमानित करने पर उतारू हो जाता है।







Read Previous

आजाद भारत पार्टी डेमोक्रेटिक का बहुजन समाज पार्टी में हुआ विलय

Read Next

उत्तर प्रदेश में निरंतर हो रहे साधू संतो की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *