राष्ट्रीय सह प्रमुख गौरव वर्मा ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि जी की संदिग्ध मौत की सुप्रीम कोर्ट के सिंटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच हो लखनऊ आज-श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास एवम श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल के राष्ट्रीय सह प्रमुख गौरव वर्मा ने प्रेसवार्ता सम्बोधित किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे मा.योगी जी की सरकार तब आज 24 से अधिक सन्तो निर्मम हत्या एवम संदिग्ध मौते हुई है
18 अक्टूबर 2019 को पंडित कमलेश तिवारी जी की भी विशेष धर्म के द्वारा घर मे घुसकर हत्या कर दी गयी राष्ट्रीय सचिव मोहित मिश्रा ने कहा महंत नरेन्द्र गिरी जी को सरकार द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त उस समय सुरक्षाकर्मियों की क्या लोकेशन थी और महराज आत्महत्या कम हत्या ज्यादा लग रही हैं क्यो की महन्त जी को ज्यादा लिखना पढ़ना नही आता था
महाराज जी की संदिग्ध मौत आनंद गिरि ,आद्या तिवारी ,संदीप तिवारी जी के अलावा कई और भी राजदार है प्रेस वार्ता में उपस्थित राष्ट्रीय सह प्रमुख राजेश मनी त्रिपाठी जी, बाबा महादेव जी,राष्ट्रीय सन्त त्रिलोकी नाथ मिश्रा,राष्ट्रीय सचिव मोहित मिश्रा मोहित मिश्रा आशुतोष स्नेह सागर मिश्रा,प्रीति राय,शानू कौशल,अनिल द्विवेदी,सोनू यादव,सौरभ,उदय,मनीष,सोनू रावत,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ