the jharokha news

उत्तर प्रदेश में निरंतर हो रहे साधू संतो की हत्या

श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के पदाधिकारियों ने की प्रेस बरता उत्तर प्रदेश में निरंतर हो रहे साधू संतो की हत्या हो रही है और सरकार आँखे मूदकर बैठी है

राष्ट्रीय सह प्रमुख गौरव वर्मा ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि जी की संदिग्ध मौत की सुप्रीम कोर्ट के सिंटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच हो लखनऊ आज-श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास एवम श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल के राष्ट्रीय सह प्रमुख गौरव वर्मा ने प्रेसवार्ता सम्बोधित किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे मा.योगी जी की सरकार तब आज 24 से अधिक सन्तो निर्मम हत्या एवम संदिग्ध मौते हुई है

18 अक्टूबर 2019 को पंडित कमलेश तिवारी जी की भी विशेष धर्म के द्वारा घर मे घुसकर हत्या कर दी गयी राष्ट्रीय सचिव मोहित मिश्रा ने कहा महंत नरेन्द्र गिरी जी को सरकार द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त उस समय सुरक्षाकर्मियों की क्या लोकेशन थी और महराज आत्महत्या कम हत्या ज्यादा लग रही हैं क्यो की महन्त जी को ज्यादा लिखना पढ़ना नही आता था

महाराज जी की संदिग्ध मौत आनंद गिरि ,आद्या तिवारी ,संदीप तिवारी जी के अलावा कई और भी राजदार है प्रेस वार्ता में उपस्थित राष्ट्रीय सह प्रमुख राजेश मनी त्रिपाठी जी, बाबा महादेव जी,राष्ट्रीय सन्त त्रिलोकी नाथ मिश्रा,राष्ट्रीय सचिव मोहित मिश्रा मोहित मिश्रा आशुतोष स्नेह सागर मिश्रा,प्रीति राय,शानू कौशल,अनिल द्विवेदी,सोनू यादव,सौरभ,उदय,मनीष,सोनू रावत,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ







Read Previous

बड़बोले मंत्री रमापति राम शास्त्री के सदबुद्धि के लिए हुआ हवन पुजन

Read Next

सिपाही की कारस्तानी पड़ी भारी,पुलिस अधीक्षक ने किया बर्खास्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *