मध्यप्रदेश। दिल को दहला देने वाली यह खबर मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक शहर शिवपुरी से आई है, जहां एक शैतान पति ने पत्नी की नाक काट दी। यही नहीं नाक काटने के बाद धमकाया भी। कहा, यदि थाने जावोगी तो जान से मारडालूंगा। इस घटना के पीछे अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी वजह से पति ने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि पत्नी की नाक काटने की यह घटना जिले के बैराड़ कस्बे की है। आरोपित पित की पहचान बंटी जाटव के रूप में बताई जा रहा है। फिलहाल संबंधित थाने की पुलिस ने आरोपी पति बंटी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह है मामला
मामले के अनुसार शिवपुरी जिले के कस्बा बैराड़ की रहने वाली रेखा जाटव गत छह दिनों से घर से बाहर थी। बताया जा रहा है कि रखो जब घर वापस आई तो गुस्साए पति बंटी जाटव ने पहले पत्नी की पिटाई की। घर से छह दिनों तक गायब रहने का कारण पूछा तो रेखा ने इसका कोई जवाब नहीं दिया, इससे गुस्साए पति बाटी जाटव ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी रेखा की नाक काट दी।
इस संबंध में थाना बैराड़ के प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि पत्नी रेखा की शिकायत पर आरोपी पति बंटी के खिला केस दर्ज कर उसे काबू कर लिया गया है। मामले की तफतीश शुरू कर दी गई है।