
इस वर्ष चैत्र नवरात्र बुधवार 22 मार्च से आरंभ हो रहा है। मां देवी दुर्गा की आरधाना और भारतीय नवसंवतसर का यह महाउत्सव नौ दिनों तक चलता है। मान्यता है कि मां दुर्गा अपने भक्तों की बाधाओं को हरती हैं और वह अपने भक्तों सुख-समृद्धि और विद्या का वरदान देती है। ऐसे में शास्त्रों में कुछ मंत्र दिए गए जिनके जाप से सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं।
अगर बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में मन नही लग रहा है, बार-बार ध्यान भटक रहा है तो ऐसे में उन्हें नवरात्र के दिनों में दुर्गा स्तुति के साथ-साथ मां सरस्वति की आराधना भी करनी चाहिए। विद्यार्थी वर्ग या ऐसे लोग जिनकी जन्मकुंडली में गोचर में राहु अशुभ हों, उनकी दशा, अंतर्दशा अथवा प्रत्यंतर दशा चल रही हो, वे सभी ‘ऊं ऐं हृं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः’ मंत्र पढ़ते हुए माता दुर्गा की पूजा एवं जाप करें। प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से ज्ञान बढ़ता है