the jharokha news

Kairana, कैराना में कांवड़ियों पर में मुस्लमानों ने वर्षा फूल, कहा- यही है गंगा जमुनी तहजीब

कैराना में कांवड़ियों पर में मुस्लमानों ने वर्षा फूल, कहा- यही है गंगा जमुनी तहजीब

कैराना में कांवड़ियों पर में मुस्लमानों ने वर्षा फूल, कहा- यही है गंगा जमुनी तहजीब

Kairans। कैराना में Kairans मुस्लिम समुदाय की तरफ से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिव भक्तों को पानी की बोतलें भी वितरित कर उनका स्वागत किया। दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के कैराना Kairan का है कभी पलायन के लिए बदनाम रही कैराना की धरती से मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रावण मास में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया हैं।

  UP Election 2022 : भाजपा समर्थक का अनोखा अंदाज, कहा- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद का हूं लंगोटिया यार, कर रहा हूं प्रचार

राजा कर्ण की नगरी कैराना Kairans हमेशा की तरह एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता की अनुठी मिसाल पेश कर रहा हैं। बता दें पिछले कई दिनों से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा राजस्थान पंजाब निवासी हजारों शिवभक्त कैराना पानीपत खटीमा राजमार्ग से गुजर रहें हैं कांधला तिराहे पर मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए। जहां पर उन्होंने अपने गंतव्य की ओर लौट रहें शिव भक्तों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। इसके अलावा शिव भक्तों को पानी की बोतल भेंट कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यही गंगा जमुनी तहजीब है, जिसे जिवंत रखना है। इस दौरान राशिद उर्फ पोती, सभासद शाहिद हसन, नौशाद, शकील, अय्यूब कुरैशी, फैयाज कुरैशी, इमरान कुरैशी व शौकीन आदि मौजूद रहें।








Read Previous

Ghazipur News: अफजाल अंसारी के उपर की गई कुर्की की कार्यवाही

Read Next

Bijnor, भगवा रंग की पगड़ी बांध कर दो सगे भाइयों ने तोड़ी मजार, चादरों को लगाई आग