
अब्बाास अंसारी व मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी इनामिया घोषित हो सकता है। उल्लेखने है कि मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है और उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बता दें कि लखनऊ की महानगर थाने पुलिस ने मऊ सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की संपत्ति को कुर्क करने के लिए गाजीपुर स्थित उसके घर पर मुनादी करवा कर नोटिस चस्पा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि अब एसटीएफ ने भी मुख्तार अंसारी के इस भगोड़े बेटे अब्बास अंसारी पर इनाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसके लिए महानगर पुलिस से अब्बास अंसारी से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं।
Tags: Ghazipur Hindi news Inamiya may be declared Mukhtar Ansari's son Abbas Ansari police are searching uttarpradesh