
Jabalpur News : मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। यहां एक निजी अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई है। मरने वालों में 6 स्टाफ सदस्यों सहित कुल 8 लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के दो लोग भी है। आगल लगने की यह घटना सोमवार सुबह की है। बताया जा रहा है आग लगने से 30 बिस्तरों वाला यह तीन मंजिला अस्पतला पूरी तरह से जल चुका है। आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जरा है कि हादसे के समय 35 लोग अस्पताल में मौजूद थे। मामले के अनुसार जबलपुर के विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रवेश द्वार पर सोमवा को बाद दोपहर लगभग पौने तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि यह आग चल रहे जेनरेटर में हुई शार्टसर्किट के वजह से हुई है।