the jharokha news

बम धमाकों से दहला काबुल, 20 लोगों की मौत

बम धमाकों से दहला काबुल, 20 लोगों की मौत

प्रतिकात्मक फोटो : स्रोत : सोशल साइट

नई दिल्ली । काबुल बम धमाकों से एक बार फिर से दहल उठा है। बंम धमके के इस घटना में रूसी दूतावास के दो अधिकारियों सहित 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दारुल अमन क्षेत्र में यह बम धमाका हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फिदायीन हमला है, जो रूसी दूतावास के बाहर हुआ है। इस फिदायीन हमले में दूतावास के दो अधिकारियों सिहत 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।

  पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम; खालिस्तान समर्थक आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक आत्मघाति व्यक्ति ने रूसी दूतावास के बाहर खुद को बम से उड़ा लिया। बम फटते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसको जिधर रास्ता मिला वह उधर ही भागत निकला। बताया जा रहा है कि जिस समय यह धमाका हुआ उस समय रूसी दूतावास के बाहर कुछ अफगानी नागरिक दूतावास के बाहर वीजा बनवाने के लिए लाइन में खड़े हो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। हलांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं हुई है।








Read Previous

ghazipur news: ओम फार्मेसी पर फ्री निशुल्क कैंप में पहुंचे डॉक्टर अवनीश मिश्रा सैकड़ों जोड़ एवं हड्डी की समस्या वाले मरीजों का फ्री में हुआ इलाज

Read Next

मोदी-योगी के कुशल नेतृत्व में भारत दोबारा बनेगा विश्व गुरु : आर के सिंह पटेल