the jharokha news

lucknow news: नकली RTO बन टमाटर से भरा कैंटर ले उड़े़ लुटेरे, ड्राइवर को बंधक बनाकर लगाए नशे का टीका

नकली RTO बन टमाटर से भरा कैंटर ले उड़े़ लुटेरे, ड्राइवर को बंधक बनाकर लगाए नशे का टीका

lucknow news:  राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ: बैंगलोर से चलकर लखनऊ पहुची बस्ती मोड़ सहीद पथ और वहा से पलटी कराकर लेकर निकली डी सी एम कोतवाली ठाकुरगंज के अंतर्गत दुबग्गा के पास RTO बनकर फोरविलर गाड़ी से 6,7लोगो ने डी सी एम गाड़ी UP35T5113 व टमाटर लोड 242 कैरेड की गैंग लूट की जो कि ड्राइबर को बंधक बनाकर नशे का इंजेक्शन लगाकर गाड़ी को लेकर हुए फरार |

ड्राइबर किशी तरह अपने मोटर मालिक को संपर्क किया तो पूरी घटना को बताया तो फौरन मालिक पहुच कर ड्राइबर को लेकर थाने पहुचे और तहरीर दिया | कोतवाली ठाकुरगंज के तेज तर्रार कोतवाल हरिशंकर चंद फौरन अपनी पुलिस टीम को किया एक्टिव और छानवीन करना किया चालू और 8 घण्टे में डी सी एम को बरामद कर लिया माल की खोजबीन चल रही है |

  परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में योगी सरकार आज डालेगी पैसे

हरिशंकर चन्द जिसदिन से कोतवाली ठाकुरगंज में आये है उस दिन से माफिया ,चोर ,डकैत, अबैध गांजा कारोबारी,और जितने अवैध तरीके से कारोबार करने वालो के बुरे दिन चालू हो गए अपराधी डर के मारे सहर या राज्य को छोड़कर भागने लगे जो नही भागे ओ सलाखों के पीछे जाने लगे और कई अपराधियों को भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे डी सी एम पर लोड टमाटर मालिक जहीर अहमद का कहना है कि मै 1लाख,35हजार सिर्फ भाड़ा देता हूं और माल पहुचाने की जिम्मेदारी ट्रांसपोर्ट कंपनी की होती है हुम् तो मोईन ट्रांसपोर्ट को जनता हू और मेरा कच्चा सौदा होता है मेरा नुकशान लगभग माल व भाड़ा मिलाकर 3 लाख का हुआ है |

  सुभासपा सुप्रीमो ने कहा,  हाथरस मामले में अपनों को बचाने में लगी है भाजपा

टमाटर मलिक जहीर अहमद ने बताया कि मुझे थाने से आशस्वाशन दिया गया है कि आपका नुकशान नही होने दिया जाएगा आप परेशान न हो है डी सी एम गाड़ी बरामत कर लिया गया है और हमारी पूरी टीम लगी है माल को बरामद करने में |








Read Previous

सावन में काशी का कंकर-कंकर शंकर लागे है

Read Next

जिसने पिता को पीटा था, उसी पर नाबालिग बेटे ने सात माह बाद चलाई गोली