the jharokha news

Ludhiana News : पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शरारती तत्वों काली माता की मूर्ती तोड़ी

Ludhiana News : पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शरारती तत्वों काली माता की मूर्ती तोड़ी

Ludhiana News : पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शरारती तत्वों काली माता की मूर्ती तोड़ी

Ludhiana News : शरारती तत्वों की तरफ से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है। यहां पंजाब की औद्योगिक नगरी Ludhiana लुधियान में कुछ शरारती तत्वों ने काली माता की मूर्ती तोड़ दी। मूर्ती तोड़े जाने की घटना लुधियाना के धुरी लाइन संतपुरा की बताई जा रही है। यहां काली माता के मंदिर में मां काली की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। इसका पता लोगों से सोमवार को चला, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।

  Ghazipur News : माटा में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया

मूर्ती खंडित किए जाने की सूचना लोगों ने संबंध थाने की पुलिस को। मौके पर ADCP रुपिंदर कौर सरां, ACP राजेश शर्मा और ACP हरीश बहल पुलिस टीम के याथ पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मूर्ती को खंडित किए जाने की घटना रविवार देर रात की है।

काली माता की मूर्ती की नाम और बाजू तोड़ी

बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली लेकिन, आरोपियों का कोई पता नहीं चला। यह घटना जिस जगह हुई है वह रेलवे लाइनों के पास है। लोगो ने बताया कि आरोपितयों ने काली माता की मूर्ती की नाक और हाथ तोड़ कर मूर्ती खंडित कर दी है। लोगों का कहना है कि मंदिर में जिस पुजारी को रखा गया है वह रात को मंदिर में नहीं रहता है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर लिया जाएगा।








Read Previous

Ghazipur News : नेवादा में आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

Read Next

Pakista News : खून के आंसू रो रहा पाकिस्तान, शव दफनाने की भी नहीं मिल रही जगह, जाने क्या है पूरा मामला