
मां की हत्या का आरोपी बेटा
Ludhiana News : आलू गोभी की सब्जी न बनाने पर एक कपूत ने अपनी मां को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना Punjab के औद्योगिक नगरी Ludhiana लुधियाना के अशोक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जा रहा है कि दो पहर के खाने में मां ने आलू गोभी की जगह तोरी की सब्जी बनाई थी, इससे गुस्साए नालायक बेटे ने मां को घर की पहली मंजील से नीचे फेंक दिया। मृत महिला की पहचान 65 वषी्रय चरणजीत कौर के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपित बेटे ने घायल मां पर लोहे के राड से हमला भी किया। जब घायल मां बचाने के लिए पिता आगे आया तो बेटने उसे भी पीट दिया। इसके बाद घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिल ने दम तोड़ दिया।