
सौ: सोशल साइट से
The Kerala Story द केरल स्टोरी का ट्रेलर जारी होने के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल में रोक लगा दी है। वहीं ममता ने द केरल स्टोरी The Kerala Story के मुद्दे पर भाजपा और सीपीआई (M) पर निशाना साधा है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि अब बंगाल फाइल तैयार की जा रही है जो बंगाल को बदनाम करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि यह केरल फाइल क्या है? उन्होंने कहा कि पहले कश्मीर फाइल के नाम पर पहले कश्मीर और अब The Kerala Story से केरल को बदनाम किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि उन्हें आतंकवादियों के साथ खड़े हो कर क्या मिल रहा है। बंगाल में The Kerala Story पर पाबंदी लगने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का चेहरा बेनकाब हो रहा है, वे तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर बंगाल अन्याय कर रहा है। हलांकि विवादों के बीच द केरल स्टोरी अच्छी कमाई कर रही है।