the jharokha news

Ghazipur News : सांसद अफजाल अंसारी मुहम्मदाबाद CJM की कोर्ट में पेश

सांसद अफजाल अंसारी मुहम्मदाबाद CJM की कोर्ट में पेश

सांसद अफजाल अंसारी । फोटो : सोशल साइट्स

Ghazipur News : गाजीपुर के सांसद और माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी सोमवार को मुहम्मदाबाद में CJM की कोट में पेश हुए। अफजाल अंसारी की यह पेशी वर्ष 2001 में उत्तर प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ गाजीपुर Ghazipur के सांसद अफजाल अंसारी ने मुहम्मदाबाद आदलत में धराना प्रदर्शन किया था। उस समय तत्कालीन अधिकारियों ने मोहम्दाबाद तहसील में उत्पात मचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।

  बिहार में छात्रों ने फूंकी रेल, RRB-NTPC के रिजल्ट में लगाया धांधली का आरोप

बताया जा रहा है कि उसी मामले में सोमवार को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी सीजीएम CJM की कोर्ट में पेश हुए, जहां पर दोनों पक्षों की गवाही हुई। इसी केस में कोर्ट में अब ट्रायल चल रहा है, जिसमें हर सोमवार को अफजाल अंसारी को कोर्ट में पेशी होनी है।








Read Previous

आफताब ने क्राइम शो देख सीखा मर्डर का तरीका, फिर श्रद्धा के किए 35 टुकड़े

Read Next

Ghazipur News : माफिया मुख्तार अंसारी की 4.40 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क