
सांसद अफजाल अंसारी । फोटो : सोशल साइट्स
Ghazipur News : गाजीपुर के सांसद और माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी सोमवार को मुहम्मदाबाद में CJM की कोट में पेश हुए। अफजाल अंसारी की यह पेशी वर्ष 2001 में उत्तर प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ गाजीपुर Ghazipur के सांसद अफजाल अंसारी ने मुहम्मदाबाद आदलत में धराना प्रदर्शन किया था। उस समय तत्कालीन अधिकारियों ने मोहम्दाबाद तहसील में उत्पात मचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।
बताया जा रहा है कि उसी मामले में सोमवार को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी सीजीएम CJM की कोर्ट में पेश हुए, जहां पर दोनों पक्षों की गवाही हुई। इसी केस में कोर्ट में अब ट्रायल चल रहा है, जिसमें हर सोमवार को अफजाल अंसारी को कोर्ट में पेशी होनी है।