
Nepal news: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) 15 जनवरी को नेपाल के विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की मौत हो गई थी । इस घटना की सुचना मिलते ही चारों युवकों के परिजन युवकों के शव लेने के लिए नेपाल रवाना हो गये थे । जहां डीएनए जांच कर शवों को परिजनों को सौंपने की बात कही गई । पांच दिन बीत जाने के बाद आखिरकार चार शवों में से दो सोनु व विशाल के शवों की पहचान कर ली गई है । इनकी पहचान परिजन पैर में फंसे जुते व गले में सोने की चैन से किया है ।
बताया जा रहा है की सोनु जयसवाल का सिर्फ एक पैर व विशाल का सिर्फ गर्दन ही बचा.है । अपने बच्चों का ये हाल देखते ही परिजन बेहोश हो गये । पोखरा विमान हादसे में गाजीपुर के चार दोस्तों सोनु जयसवाल अनिल राजभर, विशाल शर्मा व अभिषेक की मृत्यु हो गई थी । जिनकी शिनाख्त करने के लिए उनके परिजन तत्काल ही नेपाल के लिए रवाना हो गये थे । जहां पांच दिन भटकने के बाद आखिरकार दो शवों की शिनाख्त हो गई है । मिल रही जानकारी के अनुसार सोनु जयसवाल को जूते व विशाल शर्मा को गले में पहने सोने की चैन से शिनाख्त की गई है ।
शव देखते ही परिजन हुए बेहोश
बताया जा रहा है, की सोनु की पहचान उसके पैर में फंसे जुते से हुई है । सोनु के पिता ने बेटे के पैर देखते ही बेहोश हो गये । सोनु जयसवाल का सिर्फ पैर ही बचा था । उसी पैर में वो जुता फंसा था जो 12 जनवरी को.पहन कर वो घर से निकाला था । विशाल शर्मा की पहचान गर्दन में फंसे सोने की चैन से उसके भाई विश्वजीत ने किया । विशाल शर्मा का शव के रूप में सिर्फ गर्दन ही बचा है । अपने भाई की ये हालत देखते ही मोर्चरी हाऊस में ही बेहोश हो गया ।
शनिवार रात तक चारों के शव आ सकते है गांव
नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चारों मृतकों का शव शनिवार देर रात उनके गांव आ सकता है । नेपाल में दो शवों की पहचान कर उन्हें ले जाने के लिए कहा गया है । लेकिन परिजनों का कहना है, की चारों दोस्तों के शव एक साथ गांव जायेंगे । हो सकता है, की शनिवार देर रात तक चारों मृतकों के शव गांव आ जाये।