
आरएस कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक और प्रबंधक
- आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर में 10वीं के छात्र-छात्राओ का विदाई समारोह सम्पन्न
बाराचवर (Ghazipur) । सीबीएसई बोर्ड द्बारा मान्यता प्राप्त विद्मालय आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर गाजीपुर मे सोमवार के दिन कक्षा 10वीं मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ का विदाई समारोह का आयोजन कक्षा 9वीं मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ ने केक काटकर धूमधाम से मनाया।इस दौरान स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने बोर्ड परिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की जो पढे़गा वही परीक्षा देगा,जो नही पढ़ेगा वो परीक्षा क्या देगा।
पहली बार आप लोग बोर्ड की परीक्षा मे भाग लेने जा रहे है।तो घबड़ाने की जरूरत नही है।इस शिक्षा व्यवस्था मे सभी लोगो को परीक्षा से गुजरना पढ़ा है।परीक्षा हाल मे आप लोगो को समय से पहुचना होगा तत्पश्चात प्रशनपत्र को एक दो बार पढ़ लेना चाहिए,जो आपलोगो को लगे की यह आशान प्रश्न है तो सबसे पहले उस प्रश्न को हल करना चाहिए।इसके बाद अन्य प्रश्नो को करना चाहिए।
मेरी आप लोगो को शुभकामना है की बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंक लाकर अपना तथा विद्मालय का नाम रोशन करे।कार्यक्रम को स्कूल के प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल,कोआर्डिनेटर अरून शर्मा आदि ने परीक्षा से सम्बंधित टीप्स परीक्षार्थियों को दिए।इस दौरान सुमन सिंह कुशबाहा,जेबा साहिन,रविन्द्र यादव,जयप्रकाश भारती,हृदयनारायण,दीपक कुमार,विश्वजीत सिंह,गौतम प्रजापति,रितेश तिवारी,विशाल सिंह,रेनू सिंह,सपना सिंह,पुजा उपाध्याय,अनामिका,अम्बिका,नाहिदा अभिषेक सिंह राहुल आदि लोग मौजूद रहे।