
Ghazipur News: रजनीश कुमार ।शुक्रवार की सुबह तकरीबन नौ बजे एक तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गया।वहीं तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक भी बुरी तरह घायल हो गया।ताजा मामला बरेसर थाने क्षेत्र के जहूराबाद बाराचवर मार्ग स्थित खारा गांव जाने वाले गेट का है।जहां खारा गांव निवासी दिनेश सिंह की मौत हो गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा जहां डाक्टरों की टीम ने निरीक्षण के बाद दिनेश सिंह को मृत घोषित कर दिया।तो वहीं दुसरे को प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
वहीं खारा गांव निवासी दिनेश सिंह की मौत की सूचना मिलते ही गांव मातम छा गया।तो वहीं परिजन भी बेसुध हो गये।मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिनेश सिंह घर से अपने मोटरसाइकिल पर सवार हो किसी कार्य बस निकलने जैसे ही वो बाराचवर जहूराबाद मेन रोड पर पहुंचे ही थे की तभी जहूराबाद की तरफ से आ रहे एक तेजरफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतना जोरदार था दिनेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दुसरा बाईक सवार व्यक्ति एक गढ्ढे में जा गिरा जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया।इस संबंध में बाराचवर चौकी प्रभारी अनील मिश्रा ने बताया की जहूराबाद की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने खारा निवासी दिनेश सिंह की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारा था।पुलिस ने बताया की जो जहूराबाद की तरफ से मोटरसाइकिल आ रही थी।उसपर दो लोग सवार थे।चौकी प्रभारी अनील मिश्रा के मुताबिक बुजुर्ग दीपन राम पुत्र स्व जगदीश राम निवासी दुबिहां थाना करीमुद्दीनपुर को हल्की चोटें आई है।पुलिस ने बताया की जो बुरी तरह से घायल है उसका नाम पता नहीं है।होश आने पर ही वो कुछ बता सकता है।
वहीं बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की मृतक के परिजनों की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।बतादें की बिंते तीन तारीख को दिनेश सिंह ने अपने बड़ी बेटी का धुमधाम से शादी किया था।उस बेटी को क्या पता की जिस पीता ने हंसते हंसते हमे बिदा कर रहा है।कुछ दिन बाद उसके सर पीता साया छुट जायेगा।