
Punjab News: पंजाब में आज एक बड़ा हादसा हो गया। पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम कस्बे में दम घुटने से बिहार के रहने वाले पांच मजदूरों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ये सभी मजदूर बिहार के जिला बेंगू सराय के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो सुनाम के पास छाहर गांव में चावल के गए गोदाम में ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए, जिससे अंगीठी से निकलने वाले जहरीली गैस के वजह से दम घुटने के कारण इनकी मौत हो गई। जबकि इनके एक साथी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है इस घटना का पता तब चला जब सोमवार को ये मजदूर काम पर नहीं पहुंचे। इसके इन्हें काम पर ले जाने वाला व्यक्ति इनके कमरे में पहुंचा तो सभी मजदूर बेहोशी की हालत में मिले। उस व्यक्ति ने इन सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पा कर मौके पर पहुंचे छाजली के थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह ने कहा कि घटना स्थल पर फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगी।