
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से ली गई तस्वीर
राजस्थान (Rajasthan News ) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ महिलएं और अन्य लोग झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो में झगड़ा छुड़ाने आए एक व्यक्ति ने एक महिला की नाक चबा डाला और मौके से फरार हो गया। यह वीडियो राजस्थान (Rajasthan ) के राजसमंद के कुंभलगढ़ की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला शनिवार का है।
वायरल हो रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि झगड़े के दौरान मौजूद अन्य महिलाओं ने उस महिला को आरोपी व्यक्ति के चंगुल से मुक्त करवाया। बताया जा रहा है कि इस मामले के सामने आने के बाद थाना केलवाड़ा की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी व्यक्ति की पहचान भूर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला मोती बाई ने पिछले माह नवंबर में केलवाड़ा थाने में आरोपी भूर सिंह के खिलाफ शादी का झांसा देकर साथ रखने, मारपीट करने और जमीन उसके नाम करने का दबाव डालने के आरोप में केस दर्ज करवाया था।
इस संबंध में संबंधित थाने की पुलिस ने बताया कि भूर सिंह और मोती बाई आपसी झगड़ा सुलझाने के लिए शनिवार को मिले थे। इस दौरान भूर सिंह ने मोती बाई पर हमला कर उसकी नाक चबा डाला। इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी ने झगड़े की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।