
प्रतिकात्मक फोटो । स्रोत सोशल साइट
चंडीगढ़। पंजाबी लोक गायक सिद्धू मूसेवाला (Shiddhu Musewala) हत्या कांड में मुख्य आरोपी लारेंस विशनोई Larens Wishnoi के दोस्त बलदेव चौधरी को पुलिस ने लुधियाना Ludhiana से गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बलदेव चौधरी एक ट्रांसपोर्टर है। इसपर कई मुकदमें दर्ज हैं। बलदेव गैंगस्टर लारेंस विशनोई का करीबी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बलदेव चौधरी ट्रांसपोर्टर को पुलिस ने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में नहीं बल्कि किसी अन्य मामले में भगोड़ा होने के कारण गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पुलिस ने बलदेव चौधरी को एक दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि पूछताछ किया जा सके कि कहीं वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तो शामिल नहीं था।
आरोप है कि बलदेव चौधरी पर थाना मोती नगर में इसी साल फरवरी में ट्रांसपोर्ट नगर में शिव कृपा ट्रांसपोर्ट में घुसकर उसके मालिक हरदीप पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। लुधियाना पुलिस ने आज बलदेव चौधरी और उसके साथी अंकित शर्मा दोनों से एक-एक पिस्तोल और 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित शर्मा को पुलिस ने घंटा घर नजदीक से काबू किया है।