the jharokha news

भरी पंचायत में साली ने जीजा को चप्पलों से पीटा, वाराणसी Varanci के मिर्जामुराद का मामला

भरी पंचायत में साली ने जीजा को चप्पलों से पीटा, वाराणसी Varanci के मिर्जामुराद का मामला

प्रतिकात्मक फोटो । स्रोत : सोशल मीीडियासे

Varanci वाराणसी । यहां पर एक साली ने अपने जीजा को भरी पंचायत में जम कर चप्पलों से पीटा। यह मामला प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है। यह घटना वाराणसी जिले के मिर्जामुराद की लालपुर चट्टी का बताया जा रहा है। साली इतने गुस्से में थी कि उसने अपना जीजा पर अनगिनत चप्पलें बरसाई। पंचायत में मौजूद औरतों ने उसे किसी बड़ी मुश्किल से संभाला और जीला को साली के चंगुल से मुक्त करवाया।

  गाजीपुर की लोकप्रिय मंत्री संगीता बलवंत ने दिया, बंनतरा वासियों को लाखों का सौगात

मामले के अनुसार भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों के पिता का अपनी दूर की साली से इश्क हो गया। इश्क परवान चढ़ा तो और दोनो जीजा साली करीब 15 दिन पहले घर से बंबई भाग गए। जब दोनों लौटे तो गांव में पंचायत बैठी। आशिक जीजा ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के सामने अपनी गलती मानी और अपनी साली से माफी मांगी।

  नौशादर डाल कर बना रहे थे जहरीली शराब, दो गिरफ्तार

इश्क में धोखा मिलने से नाराज साली ने भरी पंचायत में जीजा की चप्पल से पिटाई कर दी। साली का कहना था कि उसका जीजा शादी करने का झांसा देता रहा।  बताया जा रहा है प्रेमिका कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। प्रेमिका का आरोप है कि जब वह बंबई भागे थे जब जीजा ने उससे मुंबई रहने के दौरान पैसे भी लिए हैं।








Read Previous

क्रांतिकारियों की सहयोगी थी साइकिल (cycle), भगत सिंह (Bhagat Singh) से लेकर चंद्रशेखर आजाद तक ने किया था इस्तेमाल

Read Next

Sushant Singh सुशांत सिंह की मौत केस, रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक Shovik को हो सकती 10 साल की सजा