the jharokha news

सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को भेजा जेल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को भेजा जेल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

सपा विधायक रमाकांत यादव। फोटो साभार सोश साइट

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है। आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से समाजवादी पार्टी सपा के विधायक बाहुबली रमाकांत यादव को सोमवार को जेल भेज दिया है। रमाकांत यादव फूलपुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे हैं।
सपा विधायक रमाकांत यादव पर यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई गई। कोर्ट ने न्यायिक हिरात में रमाकांत को जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि यह फैसला वर्ष 1998 और 2016 में दर्ज मामलों में सुनाया है। इन दोनों ही मामलों में रमाकांत यादव ने हाई कोर्ट से स्टे ले रखा था।

  ओम प्रकाश राजभर पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- उनकी चिंता भाजपा करे, मैं क्यों करूं

बता दें कि इस मामले में हाई कोर्ट स्टे खत्म होते ही रमाकांत यादव आजमगढ़ जिले की MP-Mla एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे। रमाकांत यादव को वहीं से कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

  Ghazipur News: चार नाबालिग समेत दुष्कर्म के पांच आरोपियों को सैदपुर पुलिस ने पकड़ा

क्या है मामला

बता दें कि यह मामला 17 दिसंबर, 1998 का है। इसमें लोकसभा चुनाव के दौरान गोलियां चली थी। वहीं, 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान हुए झगड़े में पुलिस ने रमाकांत यादव पर केस दर्ज किया था। कोर्ट ने रमाकांत के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था।








Read Previous

Urgra New, 20 देशों की सुंदरियों को देख ताजमहल Tajmahalदेखना भूले पर्यटक

Read Next

Ghazipur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मोहमदपुर गांव निवासी अमरिंदर की मौत