दिल्ली । दिल्ली के एक कारोबारी को सड़क किनारे कार खड़ी कर पेशाब करना महंगा पड़ गया। क्योंकि कारोबारी कार खड़ी कर पेशाब करने लगा, उधर चोर उसकी क्रेटा कार ले उड़े। इस संबंध में संबंधित थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि समयपुर बादली इलाके में एक कारोबारी घर जाने के दौरान रोहिणी जेल से आगे नाले के पास कारोबारी अपनी क्रटा कार खड़ी कर सड़क किनारे पेशाब करने लगा, तभी चोर उसकी कार ले उड़े। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार चोर पकड़े जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है।
कारोबारी ने बताया कि उसने कार में चाबी ही छोड़ कर सड़क से कुछ दूर पेशाब करने चला गया। जब वह लौटा तो वहां उसकी कार नहीं थी। कारोबारी ने बताया कि कार में मोबाइल फोन, पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज थे।