चिल्ला। चिल्ला थाना क्षेत्र के चिल्ला कस्बे के 26 वर्षीय युवक का शव पड़ोसी जनपद फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे के जंगलों ने शनिवार की देर शाम को नीम के पेड़ में अंगौछे से फंदे में लटका मिला।घटना की जानकारी कस्बावासियों को हुई तो उन्होंने ही स्थनीय पुलिस को दिया।ललौली थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मे मौके पर पहुँचकर शव को फाँसी के फंदे से उतार कर उसकी पहचान करवाया तो बाँदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के चिल्ला कस्बे का लालाराम उर्फ मल्हि पुत्र मैकू उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई।
कस्बावासियों की माने तो युवक की हत्या कर शव को फंदे में लटकाया गया है।वही शव से दुर्गंध आने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव लगभग 2 दिन पुराना है।मृतक की बहन लक्ष्मी ने बताया कि उसकी जब भाई से बात हुई थी तो वह काफी परेशान था तथा बेंदा तक जाकर फिर वापस आने की बात कह रहा था।मृतक की बहन लक्ष्मी ने आरोप लगाया कि उसके भाई को बिना किसी वजह के चक्कर में गांव के ही विजय,राजोला तथा गोरे ने मारा है।मृतक चार भाइयो में तीसरे नम्बर का था जो बाँदा में रहकर मजदूरी करता था।मृतक की अविवाहित था।मृतक की मौत से माँ रमदेईया सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।