the jharokha news

जिसने पिता को पीटा था, उसी पर नाबालिग बेटे ने सात माह बाद चलाई गोली

The minor son fired at the one who had beaten up the father after seven months.

IMAGE SOCIAL SITES

दिल्ली : बदले की आग में झुलस रहे एक नाबालिग बच्चे ने पिता की पिटाई करने वाले जावेद नाम के एक युवक पर सात माह बाद अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर गोली चला दी। हलाकि जावेद बच गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी का बताया जा रहा है। शुक्रवार शाम को हुई यह घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

  पिंकी प्रधान, न प्रेमी की बन सकीं न पति की

बताया जा रहा है कि जावेद ने करीब सात माह पहले आरोपित बच्चे के पिता की पिटाई कर दी थी। इस घटना की सूचना मिलते ही जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक चारों आरोपित नाबालिग बच्चे फरार हो गए। हलांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ही चारों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

मोहल्ले में लगे वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जावेद सड़क किनारे बैठा है। इसी दौरान चार बच्चे वहां आतें हैं और उनमें से एक बच्चा जावेद पर तमंचे से गोली चला देता है। हलांकि गोली चलने के बाद भी जावेद वहां से भागता नहीं बल्कि बैठा रहता है। इससे आंजादा लगाया जा सकता है कि गोली जावेद को छू कर निकल गई है। फिलहाल पुलिस चारों नाबालिग बच्चों से पूछताछ कर रही है।








Read Previous

lucknow news: नकली RTO बन टमाटर से भरा कैंटर ले उड़े़ लुटेरे, ड्राइवर को बंधक बनाकर लगाए नशे का टीका

Read Next

मुख्यमंत्री के घर के बाहर दो युवकों ने कीटनाशक निगल कर की आत्महत्या की कोशीश