
प्रतिकात्मक
जिन छात्रों ने NEET PG 2023 ( राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा) एग्जाम दिया है उनका रिजल्ट संभत: 31 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
NEET PG 2023 परीक्षा 5 मार्च 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 2.09 लाख विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
NEET PG 2023 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा और पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी कोर्स और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। उम्मीदवारों को अंकों के आधार पर विभिन्न काउंसलिंग राउंड के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा।