the jharokha news

मुख्यमंत्री के घर के बाहर दो युवकों ने कीटनाशक निगल कर की आत्महत्या की कोशीश

मुख्यमंत्री के घर के बाहर दो, कीटनाशक निगल कर की आत्महत्या की कोशीश

मुख्यमंत्री के घर के बाहर दो, कीटनाशक निगल कर की आत्महत्या की कोशीश

संगरूर । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर स्थित उनके पैतृक आवास के बाहर धरने पर बैठे युवकों में से दो युवकों में से एक ने कीटनाशक निगल कर और दूसरे ने फंदा लगाकर आत्म हत्या की कोशीश की है। कीटनाशक निगलने वाले युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जबकि दूसरे को उसके साथियों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे युवक पुलिस भर्ती के नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी दूसरी शादी के बाद पत्नी के संग हरियाणा के पिहोवा स्थित अपनी ससुराल गए हुए हैं।

  बेटे ने की मां की हत्या, पंजाब के लुधियाना का मामला

धरने पर बैठे युवकों का कहना है कि उनकी पंजाब पुलिस में 2006-17 में भर्ती हुई थी। इस दौरान सभी टेस्ट और वैरिफिकेशन भी हो चुके हैं। इस दरमियान अकाली और कांग्रेस की सरकारें आईं और चली गई, लेकिन उनकी भर्ती नहीं हुई। अब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने भी इन 11 युवाओं को पुलिस में भर्ती किए जाने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। फिर संगरूर लोक सभा चुनाव के दौरान भी भगवंत मान ने नियुक्ति पत्र दिए जाने का वादा किया था, लेकिन चुनाव बाद भी उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है।








Read Previous

जिसने पिता को पीटा था, उसी पर नाबालिग बेटे ने सात माह बाद चलाई गोली

Read Next

रोडवेज बस में हुई मारपीट की घटना को लूट की वारदात बताने वाले बस चालक व कंडक्टर गिरफ्तार