
रायबरेली में घर में घुसा अनियंत्रित ट्क और मरे हुए गोवंश को हटाते हुए लोग।
रायबरेली। रायबरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसने से बड़ा हादसा हुआ है। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर गृह स्वामी समेत दो गोवंशों की मौत हो गई है।
मामला जगतपुर थाना इलाके का है। यहां जगतपुर कस्बे में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर आयुष कुमार अपने घर के बाहर सो रहा था। तभी भोर में प्रयागराज से भूसी लादकर लखनऊ की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर आयुष और वहीं बंधे दो गौवंशों को रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकरा गया।
ट्रक की टक्कर से आयुष और दोनो गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली का खम्बा न होता तो और बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने आयुष का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गोवंशों को पोस्टमार्टम के बाद निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया गया है।