the jharokha news

UP News : 63 साल के नकछेदी यादव ने 24 साल की युवती से रचाई, बाराबंकी जिले का मामला

63 साल के नकछेदी यादव ने 24 साल की युवती से रचाई, बाराबंकी जिले का मामला

नकछेदी यादव और उनकी 24 वर्षीय पत्नी नंदनी।

बाराबंकी (Barabanki) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक युवती की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं बुजुर्ग दुल्हे और दुल्हन के साथ अन्य लोगों को नाचते हुए देखा सकता है। यह वीडिया UP के Barabanki की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि दुल्हा बना यह शख्स 6 बेटियों का बाप है और इसकी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। इस व्यक्ति का नाम नकछेदी यादव उम्र 63 साल बताई जा रही है, जबिक नकछेदी यादव की दुल्हन नंदनी की उम्र 24 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पूरे चौधरी गांव के रहने वाले नकछेदी यादव की पत्नी की करीब तीन साल पहले मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से नकछेदी यादव अकेलेपन से परेशान थे। इसी परेशानी के चलते नकछेदी यादव ने शादी करने का फैसला किया और अपनी बेटी से भी कम उम्र की रांची की रहने वाली 24 वर्षीय नंदनी से विवाह किया। बुजुर्ग नकछेदी यादव की इस शादी के चर्चे पूरे क्षेत्र में है और उनकी शादी की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है और लोग इस वीडियो पर जम कर कमेंट भी कर रही हैं।

  ghazipur, बाराचवर को चाहिए जवाब! पंचायत चुनाव के 65 साल, गांव में खेल स्टेडियम तक नहीं

नकछेदी की शादी में शामिल हुई 6 बेटियां भी, पिता को दी शादी की मुबारक बाद

बताया जा रहा है कि 63 साल के बुजुर्ग नकछेदी यादव की इस शादी में उनकी 6 बेटियां और दामाद भी शामिल हुए। पिता की शादी संपन्न होने पर दुल्हा-दुल्हन के बेटियों ने भी जम कर ठुमके लगाए। नकछेदी यादव की शादी रविवार को रुदौली के कामाख्या देवी मंदिर में हिंदू विधि-विधान से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। शादी में बाराती और घराती दोनों शामिल हुए। शादी की रस्म के होने के बाद नकछेदी यादव ने अपनी नई नवेली पत्नी के साथ जमकर डांस किया। इस दौरान उनकी बेटियों ने भी उनका साथ दिया।








Read Previous

Balia Nes: बलिया में तड़तड़ाई गोलियां, मची अफरातफरी

Read Next

Up New : रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों पर लगा रासुका, सलीम ने उकसाया, स्वामी प्रसाद मौर्य भी आरोपी