the jharokha news

UP News : पानी की बाल्टी में डूब कर बच्ची की मौत

Hindi NewsLocalUttar pradeshAligarh

प्रतिकात्मक फोटो

अलीगढ़ । 20 लीटर की पानी की बाल्टी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। यह लोमहर्षक घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के विजयगढ़ की बताई जा रही है। बताया जा रहा है बच्ची ने अपनी बहन के साथ बैठक कर कुरकुरे खाया था और प्यास लगने पर वह खुद ही पानी पीने बाल्टी के पास पहुंच गई थी। पानी पीने के प्रयास में वह मुंह के बल बाल्टी में गिर पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई।

  आठ माह से लापता है असमानिया शुक्ला उर्फ मुस्कान, नही ढूंढ पा रही लखनऊ के थाना चौक,ठाकुरगंज की पुलिस

इस सबंध में बच्ची के पिता ने सुरेश चंद्र यादव ने बतया कि वह रविवार को अपनी दुकान पर चले गए थे। जबकि, घर में उनकी पत्नी सरोज अकेली थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गोबर पाथने चली गई थी, जबकि दोनो बच्चियां घर के आंगन में कुरकुरे खा रही थी और खेल रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतक का नाम ढाई वर्षीय तृप्ति है।








Read Previous

ghazipur news: ड्यूटी से गायब चार पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

Read Next

CRPF (सीआरपीएफ) में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास हैं तो आज ही करें आवेन