
प्रतिकात्मक फोटो
अलीगढ़ । 20 लीटर की पानी की बाल्टी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। यह लोमहर्षक घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के विजयगढ़ की बताई जा रही है। बताया जा रहा है बच्ची ने अपनी बहन के साथ बैठक कर कुरकुरे खाया था और प्यास लगने पर वह खुद ही पानी पीने बाल्टी के पास पहुंच गई थी। पानी पीने के प्रयास में वह मुंह के बल बाल्टी में गिर पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई।
इस सबंध में बच्ची के पिता ने सुरेश चंद्र यादव ने बतया कि वह रविवार को अपनी दुकान पर चले गए थे। जबकि, घर में उनकी पत्नी सरोज अकेली थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गोबर पाथने चली गई थी, जबकि दोनो बच्चियां घर के आंगन में कुरकुरे खा रही थी और खेल रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतक का नाम ढाई वर्षीय तृप्ति है।