the jharokha news

UP News : शादी के दूसरे दिन दुल्हे की मौत, दुल्हन हुई बेहोश

शादी के दूसरे दिन दूल्हे की मौत, दुल्हन हुई बेहोश

प्रतिकात्मक फोटो। सौ: इंटरनेट से

मैनपुरी । जिले में एक हृदय विदारक घटना प्रकाश में आई है। यहां शादी के अगले दिन ही दूल्हे की मौत हो गई, जबिक दुल्हन बेहोश हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जिसने भी सुना उसके मुंह से बस एक ही शब्द निकल रहा था हाय राम यह क्या हो गया। वहीं जब दुल्हन को होश आया तो वह सभी से एक ही बात पूछ रही थी मेरा क्या कसूर था।

  Ghazipur News : 14 साल के बेटे सिलबट्टे से कूच कूच कर मां की कर दी हत्या, वहज जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

यह घटना जिले के गंव नगला कंस थाना करहल का है। मामले के अनुसार सोनू पुत्र जनवेद की शादी जिले के ही किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला सदा सौज की रहने वाली आरती के साथ 11 मई को हुई। इसके बाद 12 मई वह पत्नी के विदा करवाकर घर आया। पूरा घर शादी की खुशियों में झूम रहा था। सुहागरात के दूसरे दिन सोनू इंवर्टर का तार लगा रहा था कि तभी उसे करंट लग गया और जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद परिजनों में ने तुरंत बेसुध पड़े सोनू को लेकर मेडिकल कॉलेज सैफई पहुंचे, जहां डक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।








Read Previous

Election 2023: मुहम्मदाबाद व बहादुरगंज सपा का परचम विधायक मन्नू अंसारी ने अंसारी परिवार का रखा मान

Read Next

Ludhiana News : लुधियाना भी भीषण हादसा, कई स्कूली बच्चे जख्मी