the jharokha news

UP News: नौकरी का झांसा दे पोस्टमास्टर ने BA की छात्रा से किया सामुहिक दुष्कर्म

UP News: Postmaster gang-raped BA student on the pretext of job

प्रतिकात्मक फोटो : साभार इंटरनेट मीडिया

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में सामुहिक दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। यहां एक पोस्टमास्टर ने नौकरी दिलाने के नाम पर BA की एक छात्रा को बुलाया और उसके साथ अपने दोस्तों संग मिल कर सामुहिक दुष्कर्म किया। हलांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को काबू कर लिया है, जबिक अन्य आरोपी फरार हैं। बताया जा रहा है पोस्टमास्टर ने छात्रा को लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था। इसके बाद छात्रा को बंधक बनाकर पोस्टमास्टर ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया।

  लखनऊ हजरतगंज व्यापार एसोसिएशन का सराहनीय निर्णय

बताया जा रहा है कि यह मामला औरैया के सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता BA अंतिम वर्ष की छात्रा है। संबंधित थाने की पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह BA अंतिम वर्ष की छात्रा है। वह खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए लोन लेने दिवियापुर पोस्ट आफिस गई। यहां पर पोस्टमास्टर बाबू पुष्पेंद्र ने उसे लोन पास करवाने का आश्वासन दिया। पीड़िता ने बताया कि पुष्पेंद्र ने उसे शिशुपाल नाम के एक आदमी का फोन नंबर दिया और कहा कि शिशुपाल तुम्हें नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए उसने उसे 29 जून को दिबियापुर बुलाया और वहीं पर अपने दोस्त के साथ उसके साथ समुहिक दुष्कर्म किया। छात्रा ने आरोप लगाया कि पोस्टमास्टर नें उसे जान से मारने की धमकी भी दी।








Read Previous

Ghazipur news: अबैध कब्जा. हटाने गई टीम हुई वापस

Read Next

Ballia News : बलिया के दुबहड़ में भतीजे ने चाचा का गला रेता