the jharokha news

UP News : पिस्टल लहराते हुए बना रहा था रील, पुलिस ने भेज दिया जेल

पिस्टल लहराते हुए बना रहा था रील, पुलिस ने भेज दिया जेल

पकड़ा गया आरोपी।

गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर अंगुलियों पिस्टल नचाते हुए एक युवक की रील बनाने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही। पुलिस में इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक को काबू जेल भेज दिया है। अब युवक पुलिस के सामने घिघिया रहा है और खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि यह वीडियो दो साल पुरानी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का है।

  पांच चिन्ह वाले मतपत्र की जगह मतदान के लिये दिया चार चिन्ह वाले मतपत्र

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने एक्सप्रेस-वे के किनारे गाड़ी खड़ी की और उसकी बोनट पर बैठ गया। जैसे ही रील की शूटिंग शुरू हुई वो बोनट से उतरा और अपनी कमर में लगी पिस्टल को निकाल लिया। पिस्टल को अपनी उंगलियों में फंसाकर नचाने लगा। कोई गाना भी बजय रहा है। इस लड़के का नाम पुनीत कनौजिया बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है।

  चौक पुलिस की लापरवाही दे सकती है कोरोना जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा

गाजियाबाद पुलिस की एसीपी अंशु जैन ने बताया कि एक्सप्रेस-वे की इस वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान कर ली गई है। वो पुनीत भारती है। पुनीत क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में गली नंबर-7 भीमनगर का रहने वाला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके युवक को हिरासत में ले लिया है।








Read Previous

Ghazipur News : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को पहुंच रहे हैं गाजीपुर, वर्करों में उत्साह

Read Next

Bathinda News : हाथ की नस में लगा रहा था हेरोइन का टीका, मौत