
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने बाप की गर्दन आरी से काट कर धड़ से अलग कर दिया, फिर उसे सूटकेस में भरकर घर के पिछवाड़े फेंक दिया।
दिल को दहला देने वाली घटना गोरखपुर जिले के तिवारीपुर इलाके के सूर्यकुंड की शनिवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है बाप की हत्या करने से पहले बेटे ने संध्या पूजन कर रहे बाप के सिर पर पहले सिलबट्टे से हमला किया। इसके बाद उसने सब्जी काटने वाले चाकू से बाप की गर्दन धड़ से अलग करनी चाही लेकिन, चाकू के मुड़ जाने के वजह से उसने धर में रखी आरी से बाप का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद शव को सूटकेस में भर कर घर के पिछवाड़े फेंक दिया। मृतक की पहचान 64 वर्षीय मधुर मुरली गुप्ता और आपरोपी बेटे की पहचान प्रिंस कुमार गुप्ता उर्फ संतोष के रूप में हुई है।
यह है वारदात की वजह
बताया जा रहा है कि आरोपी प्रिंस ने बैंक से फाइनेंस कर एक मोटरसाइकिल खरीदी थी लेकिन, किस्त जमा न होने से करीब छह माह पहले बैंक वालों ने मोटरसाइकिल वापस ले ली थी। इसी बाइक को छुड़ाने के लिए मधुर मुरली गुप्ता का बड़ा बेटा आरोपी प्रिंस रुपये मांग रहा था। लेकिन मधुर मुरली ने रुपये देने से इनकार कर दिया था। इसी से नाराज हो कर आरोपी प्रिंस ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।