
प्रतिकात्मक फोटो
सरकारी नौकरी के चाहवान युवाओं के लिए सुनहारा मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस में प्लाटून कमांडर और सम इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए आवेन मांगे गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने कुल 975 पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोटीफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एक अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2021 है। छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर के पदों पर नियुक्ति की जानी है।
आनलाइन आवेदन की तारीख एक अक्टूबर, 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक है। इसके बाद किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।
रिक्तियों का व्यौरा
सामान्य – 405
एससी- 115
एसटी- 318
ईडब्लूएस- 137
शैक्षणिक योग्यता
आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा
21 से 34 साल के बीच। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आधिकारीक जानकारी के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की वेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं।