the jharokha news

प्रेमी के घर मिलीं पूर्व प्रधान,तीन दिन से ढूंढ रही थी पुलिस

बाडमेर : राजस्‍थान के बाडमेर जिले में अपनी तरह के एक अनोखी खबर सामने आई है। यहां एक गांव की पूर्व महिला प्रधान तीन दिन से लापता थी। जो अपनी प्रेमी के घर मिली। इस महिला प्रधान का नाम पिंकी बताया जा रहा है।

ससुरालियों ने लापता होने की दर्ज करवाई थी शिकायत

थाना सदमड़ी पुलिस के मुताबिक पिंकी के ससुराल वालों ने उसके तीन दिन पहले लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। यह महिला प्रधान समदड़ी कस्‍बे की पूर्व प्रधान पिंकी चौधरी रविवार से ही लापता थी। पिंकी की गुमशुदगी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच पुलिस ने पिंको को गांव कोलिया चौध्‍रियान गांव निवासी उसके प्रेमी के घर से ढूंढ निकाला।

  माँगे नही माने जाने पर ग्रामवासी 02 सितंबर को जनपद पंचायत ब्यौहारी का करेगे घेराव व बैठेगें अनिश्चितकालीन धरने पर।

 

पति के साथ नहीं , प्रेमी के साथ रहूंगी लिव इन रिलेशन में

इस दौरान पूर्व प्रधान पिंकी ने कहा कि वह अपने पति के पास नहीं जाएगी। वह अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहेगी। जब तक तलाक नहीं होजाता। इस दौरान उसने अपने ससुरालवालों पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए।
थाना समदड़ी के प्रभारी मिठाराम चौहान ने बताया कि तीन दिन पहले महिला प्रधान पिंकी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी लापता हो गई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफतीश शुरू की। इस बीच पुलिस को सूचना मिली वेलाराम की बेटी पिंकी चौधरी अपने प्रेमी अशोक के साथ उसके घर में रह रही है।

  सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर का पालन करने के दिए निर्देश

ई मेल कर एसपी को बता दिया था

इधर, पूर्व सरपंच पिंकी का कहना है कि उसने खुद ही ई-मेल कर एसपी को बता दिया था कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी अशोक के साथ लिव इन में रहना चाहती है। पिंकी ने कहा कि उसने अपने पित और ससुर पर जो आरोप लगाई थी व चाहती है कि उस मामले में उनपर कोई कार्रवाई न हो। पिंकी ने कहा कि पति से तलाक होने तक वह अपने दोनो बच्‍चों के साथ अपने प्रमी संग लिव इन में रहेगी।








Read Previous

आजमगढ़ में बीडीसी सदस्‍य को बदमाशों ने मारी गोली

Read Next

श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्यौहारी के पदाधिकारियों ने किया सहकारी संस्थाओं में यूरिया वितरण का औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published.