the jharokha news

‘सीता’ कौन, करीना या कंगना

‘सीता’ कौन, इस बात का फैसला लगभग हो ही चुका है। ‘सीता-एक अवतार’ फिल्म में करीना कपूरान खान को माता सीता का किरदार दिये जाने की चर्चा पर सोशल मीडिया में करीना कपूर खान के विरोध में लोग उतर आए थे और यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणियां करने लगे थे। आखिरकार इस फिल्म में कंगना रनोट को ही देवी सीता की भूमिका दिए जाने का फैसला फिल्मकार ने कर लिया है।

इसकी पुष्टि ‘सीता-एक अवतार’ फिल्म को निर्देशित करने जा रहे अलौकिक देसाई ने सोशल मीडिया के मार्फत की है।  फिल्म निदेश अलौकिक ने पद्मश्री और चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं कंगना के एक फोटो भी शेयर किया है। बता दें कि सीता के रोल के लिए करीना कपूर खान ने 12 करोड़ रुपये मांगे थे।

  भोजपुरी फिल्‍मों में पाकिस्‍तान

एसएसएस स्टूडियो की प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने कहा, ‘एक महिला के तौर पर मैं हमारे इस मैग्नम ऑपस में ‘एक अवतार सीता’ में कंगना के आने की ख़ुशी को बयान नहीं कर सकती। कंगना एक वास्तविक भारतीय महिला की भावना और सार का प्रतीक हैं – निडर, चुनौतीपूर्ण और साहसी… अब समय आ गया है कि हम हर तरह से समानता का जश्न मनाएं है।  इस फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने पहले ही कहा था कि ‘सीता’ की भूमिका निभाने के लिए उनकी पसंद कोई और नहीं बल्कि कंगना ही हैं।

  Varanasi News: देश की आजादी में बनारस की तवायफों ने भी संभाला था मोर्चा, जिसकी अंग्रेजों को भनक तक नहीं लगी

कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर कंगना की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि कंगना जब 13 साल की थी तभी स्कूल में पहली बार सीता बनीं थी।  बता दें कि इस फिल्म में करीना कपूर के सीता की भूमिका निभाए जाने की खबर सामने आने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका विरोध करना शुरू कर दिया था।








Read Previous

शर्मनाक, मनोरोगी किशोरी से किया दुष्कर्म कर किया गर्भवती

Read Next

पंजाब में हिली कांग्रेस, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैले सिंह के इंद्रजीत सिंह भाजपा में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.